"मेरा अब #टैक्स को लेकर नजरिया बदल गया है। ऊपर से देखने में लगता है कि ये बस सरकार के लिए पैसा जुटाने का तरीका है।आखिर सरकार को कहीं न कहीं से पैसे तो चाहिए है।
लेकिन अब मुझे लगने लगा है कि टैक्स लगाने से ही सरकार और जनता के रिश्ते को बदल देता है। जब सरकार सीधे सीधे लोगों की कमाई पर टैक्स लगाने लगती है, तो वो लोगों की सेवा करने वाली संस्था कम और उनसे पैसा निकालने वाली मशीन ज़्यादा बन जाती है। इससे एक टकराव पैदा होता है कि सरकार जनता को जवाब देने के बजाय उस सिस्टम को जवाब देने लगती है जो लोगों से पैसा वसूलता है।
और अगर आज आसपास देखो, तो साफ दिखता है कि हम जो टैक्स देते हैं, उसका इस्तेमाल असल में हमारे भले के लिए नहीं हो रहा।
...
टैक्स सरकार के काम करने के तरीके को ही बिगाड़ देता है। और इसी वजह से इसे खत्म होना चाहिए।"
https://x.com/DataRepublican/status/1895466785287409786
लेकिन अब मुझे लगने लगा है कि टैक्स लगाने से ही सरकार और जनता के रिश्ते को बदल देता है। जब सरकार सीधे सीधे लोगों की कमाई पर टैक्स लगाने लगती है, तो वो लोगों की सेवा करने वाली संस्था कम और उनसे पैसा निकालने वाली मशीन ज़्यादा बन जाती है। इससे एक टकराव पैदा होता है कि सरकार जनता को जवाब देने के बजाय उस सिस्टम को जवाब देने लगती है जो लोगों से पैसा वसूलता है।
और अगर आज आसपास देखो, तो साफ दिखता है कि हम जो टैक्स देते हैं, उसका इस्तेमाल असल में हमारे भले के लिए नहीं हो रहा।
...
टैक्स सरकार के काम करने के तरीके को ही बिगाड़ देता है। और इसी वजह से इसे खत्म होना चाहिए।"
https://x.com/DataRepublican/status/1895466785287409786